Sunday, April 26, 2020

योग निद्रा: स्वामी सत्यानंद सरस्वती (अनुवाद एवं स्वर: जगत सिंह बिष्ट)





Yoga nidra is a systematic method of inducing complete physical, mental and emotional relaxation.
योग-निद्रा पूर्ण शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक विश्रांति लाने का एक व्यवस्थित तरीका है.
A single hour of yoga nidra is as restful as four hours of ordinary sleep.
एक घंटे की योग-निद्रा का अभ्यास चार घंटे की साधारण नींद के बराबर विश्रामदायक है.
Yoga nidra is a more efficient and effective form of psychic and physiological rest and rejuvenation than conventional sleep.
शारीरिक एवं आत्मिक विश्राम प्रदान करने तथा पुनः ऊर्जान्वित करने हेतु, योग-निद्रा, साधारण नींद की अपेक्षा, अधिक प्रभावकारी सिद्ध हुई है.
Yoga nidra is a technique which can be used to awaken divine faculties, and is one of the ways of entering samadhi.
योग-निद्रा एक ऐसी विधि है जिसका उपयोग अपने भीतर दिव्य गुणों को जाग्रत करने के लिए किया जा सकता है, साथ ही साथ यह समाधि की अवस्था में प्रवेश करने का एक साधन भी है.
Most people sleep without resolving their tensions. This is termed ‘nidra’. Nidra means sleep. Yoga nidra means sleep after throwing off the burdens. It is of a blissful, higher quality altogether. Yoga Nidra may be called The Blissful Relaxation.
अधिकतर लोग अपने तनावों का निराकरण किये बगैर सोते है. इसे निद्रा या नींद कहते हैं. योग निद्रा का अर्थ है सभी बोझों को उतार कर सोना. योग निद्रा को आनंदपूर्ण विश्रांति कहा जा सकता है.




#yoganidra #peace #relaxation #stressmanagement #bliss

No comments:

Post a Comment